किशनगंज : बेणुगढ़ पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, यहाँ महाभारत कालीन बेनु मारहाज के टीला का किया भ्रमण..

तालाब परिषर में कराये गए विकाश कार्य को देखा।मन्दिर में पुजारी के साथ काफी श्रद्धा से पूजा अर्चना की और काफी प्रभावित दिखे, गौरतलब हो कि बेणुगढ़ में तालाब के सौन्दर्यकरण के दौरान सैकड़ो वर्ष पुराणी अवशेष मिले थे जिसके बाद 22 एकड़ में फैले इस भू-भाग को बढ़ाकर 80 एकड़ करने एवं पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की योजना थी जिसको लेकर मुख्यमंत्री का दौरा भी हुआ यहाँ पांडवो के अज्ञात वास के दौरान इस क्षेत्र में रहने की मान्यता है जिसके कई प्रमाण की जाँच चल रही है।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज हवाई मार्ग से दोपहर 11 बजकर 40 मिनट में किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के ऐतिहासिक धरोहर महाराज बेनु के स्थल बेनुगढ़ पहुचे।मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो ने सीएम का जमकर स्वागत किया।सीएम नीतीश ने महाराज बेनु के मंदिर में पूजा अर्चना किया साथ ही इस ऐतिहासिक धरोहर का निरीक्षण किया।इसके अलावे मौके पर सीएम ने विकास मेले का भी उद्घाटन किया, जिस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का जायजा लिया।सीएम बेनुगढ़ टीला क्षेत्र में एक घन्टे तक निरीक्षण करने के बाद पूर्णिया के लिए रवाना हो गए।वही इस कार्यक्रम में स्थानीय एमएलसी और विधायक मौजूद थे।बीजेपी एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने इस इलाके का इतिहास दोहराते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक क्षेत्र में सीएम नीतीश कुमार की नजर इस पर, पर गया है, आनेवाले दिनों में इस इलाके का विकास को तय बताया।वही सीएम का इस क्षेत्र में दौरे से जदयू के दोनों स्थानीय विधायक मुजाहिद आलम और नौसाद आलम काफी खुश नजर आए और कहा कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2019 में जब इस इलाके के लोगो से वोट मांगने पहुचे थे तो इन्होंने उस वक्त ही इस ऐतिहासिक धरोहर के बारे उन्हें अवगत करवाया गया था।जिसके मद्देनजर उन्होंने इस इलाके को पर्यटन स्थल में विकसित करने का वादा किया था, जिस कड़ी में आज भ्रमण करने किशंनगज का इस ऐतिहासिक स्थल में पहुचे थे।
किशनगंज टेढ़ागाछ प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के बेणुगढ़ में आज सूबे के मुखिया माननीय नीतीश कुमार के कार्यक्रम में कोचाधामन के लोकप्रिय विधायक मुजाहिद आलम, ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम, विधान परिषद् डाॅ0 दिलीप कुमार जयसवाल, जिला पदाधिकारी श्री हिमान्शु शर्मा, पुलिस कप्तान श्री कुमार आशीष, डीडीसी एसपाल मीना, प्रशिक्षु IAS चन्द्र शेखर आनन्द, एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी व अन्य बेनूगढ़ मौजूद थे।सीएम नीतीश कुमार ने टीला के समीप तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का मुआयना किया।
कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने बेनूगढ़ में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को दिये मांग पत्र..
मांग पत्र में विधायक श्री आलम ने सीएम से मांग किए है कि सुरजापूरी मुस्लिम को अत्यंत पिछड़ी जाति की सूची में शामिल करनें की मांग।किशनगंज-जिलान्तर्गत बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज को अनुमंडल बनाने की मांग।किशनगंज ज़िले में बहादुरगंज से टेढ़ागाछ जानें वाली सड़क में नदी पर मटियारी घाट में पुल निर्माण एवं असुरा से टेढ़ागाछ भाया बेनूगढ़ सड़क में असूरा घाट में पुल निर्माण की मांग।किशनगंज जिलान्तर्गत कोचाधामन प्रखण्ड के बड़ीजान में खुदाई में अति प्राचीन पुरातत्व महत्व की सूर्य भगवान की मूर्ति मिला है संरक्षण की मांग।