किशनगंज : बजरंग दल उत्तर बिहार के दो दिवसीय प्रांत बैठक का हुआ शुभारंभ।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बजरंग दल उत्तर बिहार के प्रांत बैठक का दो दिवसीय तेरापंथ भवन के सभागार में आयोजन किया गया जो बुधवार 19 अप्रैल तक तेरापंथ भवन मे आयोजित किया जाना है जिसका शुभारंभ तेरापंथ भवन के सभागार मे मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम प्रभारी सह जिला संयोजक बजरंगदल सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक सूर्यनारायण जी, प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र जी व उत्तर बिहार प्रांत के सह संयोजक शुभम भारद्वाज ने भारत माता के चित्र मंजूशा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित कर किया।
प्रांत बैठक मे कुल 31 जिलों से दो दो बजरंग दल के बजरंगी भाग ले रहें है। वही किशनगंज जिले से कुल 5 प्रखंडों के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम मे भाग ले रहें है। प्रथम दिन के उद्घाटन सत्र राष्ट्रीय सह संयोजक सूर्यनारायरण जी का उद्बोधन कार्यकर्ताओं के मध्य रखा गया। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से जिला स्तर पर पूर्ण टोली के निर्माण हेतु आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवक संगठन के माध्यम से धर्म व राष्ट्र के कार्य मे लगना चाहिए।
कार्यक्रम तेरापंथ भवन मे 18 व 19 अप्रैल के दोपहर एक बजे तक आयोजित किया गया है। मौके पर प्रांत सुरक्षा प्रमुख पंकज जी, कार्यक्रम प्रभारी सह जिला संयोजक बजरंगदल सुनील कुमार तिवारी, सह प्रभारी राकेश कामती, राहुल कुमार, नगर अध्यक्ष मुकेश मल्लिक, उपाध्यक्ष रवि चौधरी, निर्मल ठाकुर, मंत्री बादल सिंह, सह मंत्री सन्नी कुमार, संयोजक विक्रम कुमार, सह संयोजक राहुल रजक, एंजेल कुमार, सुरक्षा प्रमुख अंकित मिश्रा, मठ मंदिर प्रमुख सिट्टू पांडे, वार्ड संख्या 27 के संयोजक नवीन कुमार आदि सम्मिलित हुए।