किशनगंज : बहादुरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 378 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज,23मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला अंतर्गत बहादुरगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 378.260 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है तथा एक स्कॉर्पियो वाहन (रजि. नं. WB18D9600) को भी जब्त किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के तहत की गई। शुक्रवार को बहादुरगंज थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई थी कि ठाकुरगंज की ओर से एक स्कॉर्पियो में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना की सत्यता की जांच हेतु बहादुरगंज पुलिस टीम ने NH-327-E लोहागाड़ा ब्रिज मुख्य सड़क पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया।
जांच के क्रम में ठाकुरगंज की ओर से आ रही स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन लेकर भागने लगा। तत्पश्चात बहादुरगंज पुलिस ने उसका पीछा करते हुए समेसर हाट के पास नाकेबंदी कर उसे पकड़ लिया। वाहन की तलाशी के दौरान कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर उसे थाना लाकर विधिवत जांच की गई, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से एक वीवी कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया है। मामले में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत बहादुरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी:
- पु०अ०नि० निशाकांत कुमार (थानाध्यक्ष, बहादुरगंज थाना)
- पु०अ०नि० अमित कुमार
- स०अ०नि० सुनील कुमार
- चालक सिपाही 37 पवन कुमार
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में तस्करों में हड़कंप मच गया है।