District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : साढ़े चार महीने बाद कोचाधामन के अय्यूब मलेशिया से पहुँचे घर।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत हिम्मतनगर पंचायत के खाड़ी टोला गमहरिया निवासी मो० अय्यूब आलम को एजेंट द्वारा नौकरी का झांसा देकर गलत वीजा पर 26 अक्तूबर 2022 को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर भेजा। इनके वीजा का अवधि 03 नवम्बर को समाप्त हो गया। उसके बाद मो० अय्यूब आलम को रोजगार के लिए दर दर ठोकर खाना परा। अय्यूब के माता पिता नहीं हैं और सात भाईयों में सबसे छोटा भाई है। अय्यूब को मलेशिया में न कोई रोजगार दिया गया जैसा एजेंट द्वारा बोलकर लाया था न उसके पास खाने पीने के लिए ही कुछ बचा था तब उन्होंने अपने भाईयों से फोन के माध्यम से इसकी शिकायत की। भाईयों द्वारा बार बार एजेंट से आग्रह करने के बाद भी एजेंट द्वारा कोई मदद नहीं की गई। साथ ही वहां रोजगार दिलाने के नाम पर एजेंट के द्वारा और पैसे लिए। 07 जनवरी 2023 को भारतीय उच्चायुक्त कुआलालंपुर से मो अय्यूब आलम के भाई मास्टर उमर दराज को फोन आया कि आपका भाई 04 जनवरी 2023 को गंभीर चोट के साथ HUKM अस्पताल कुआलालंपुर में आइसीयू में एडमिट हैं और अस्पताल का नंबर देकर डॉक्टर से बात करने को कहा। अस्पताल के नंबर पर फोन पर बात करने पर उन लोगों को भाषा समझ में नहीं आया। फिर इनके परिवार के लोग जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम को 08 जनवरी 2023 को सारी घटना की जानकारी दी। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने जब अस्पताल के डाक्टर से बात की तो बताया गया कि मो अय्यूब आलम को सर पर गंभीर चोट है उनका तुरंत आपरेशन होना है इसके लिए तुरन्त किसी रिश्तेदार या जानने वाले को अस्पताल आना होगा ताकि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इनका आपरेशन किया जा सके। जब एजेंट को इस संबंध में बताया गया तो लगातार टाल मटोल करता रहा। तब जाकर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने इस संबंध में भारतीय उच्चायुक्त कुआलालंपुर एवं HUKM अस्पताल से बात की तो बताया गया कि मो अय्यूब आलम का सर जख्म सूख गया है अब ये भारत जा सकता है लेकिन वहां इनका आपरेशन करना पड़ेगा। तब इनका पूरा याद दाश्त वापस आयेगा। साथ ही यह बताया गया कि अस्पताल का आज तक बिल लगभग सात लाख रुपए एवं लममिग्रशन फाईन और टिकट लेकर कुल दस लाख रुपए खर्च आयेगा। जब उनके भाईयों को ये बातें बताई गई कि तो उन लोगों ने बताया कि हमलोग इतना खर्च नहीं उठा पायेंगे। तब जाकर विदेश मंत्रालय के बड़े अधिकारी Col ताहिर मुस्तफा को घटना के संबंध में जानकारी दी गई। तथा उनके निर्देश पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अय्यूब आलम का 60 हजार रुपया का सालाना आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट एवं भीजा को भारतीय उच्चायुक्त कुआलालंपुर, विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जय शंकर, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को पत्र मेल कर मो० अय्यूब आलम को ICWF फंड से घर लाने का आग्रह किया और Col ताहिर मुस्तफा लगातार मामले को फोलो अप करने के बाद 06 मार्च को अय्यूब आलम नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनके रिश्तेदार नोमान आलम ने उन्हें रिसीव किया और आज सुबह शुक्रवार को ट्रेन से घर पहुंचे। स्टेशन पर उनके बड़े भाई शमशाद आलम, तौकीर आलम, मास्टर उमर दराज, नजीब मोहम्मद, रईस रेजा और दीगर रिश्तेदार ने अय्यूब आलम एवं नोमान आलम का माला पहनाकर स्वागत किया। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने आवास पर अय्यूब आलम का माला पहनाकर स्वागत किया। जब अय्यूब आलम से घटना के संबंध में बात की गई तो उन्हें कुछ भी याद नहीं है। आगे न्यूरो सर्जन से परोपर इलाज के बाद ही उसे याद दाश्त वापस आयेगा। अय्यूब आलम के घर वापसी पर परिजनों में काफी ख़ुशी का माहौल है।और सभों ने जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, भारतीय उच्चायुक्त कुआलालंपुर, विदेश मंत्रालय भारत सरकार, Col ताहिर मुस्तफा के प्रति आभार प्रकट किया है कि बिना किसी खर्च के अय्यूब आलम की घर वापसी हुई है। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने ऐसे एजेंट जो लोगों को झांसा देकर ठगी कर लोगों के जान से खिलवाड़ करते हैं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button