किशनगंज : जेंडर आधारित हिंसा व बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
छत्तरगाछ प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्राओं को दी गई विस्तृत जानकारी, प्रतियोगिताओं के माध्यम से बढ़ाया आत्मविश्वास

किशनगंज,10दिसम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान तथा 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय, छत्तरगाछ में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को बाल विवाह, जेंडर वायलेंस, पॉक्सो एक्ट, चाइल्ड लेबर एक्ट, वीमेन हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन, गुड टच-बैड टच जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने छात्राओं के सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाएँ दूर कीं। साथ ही विभिन्न खेल, नाटक और भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें यह प्रशिक्षण दिया गया कि अपने आसपास हो रहे किसी भी अपराध को कैसे पहचानें, किस परिस्थिति में क्या करें और किन बातों का विशेष ध्यान रखें।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर (DHEW) मोहम्मद शहबाज आलम तथा स्कूल के हेडमास्टर इमाम अख्तर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान लोगो वाले कॉफी मग छात्राओं के बीच वितरित किए गए।
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पोठिया, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रोशनी परवीन, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षिका कुमारी गुड्डी, पंचायत के मुखिया, सरपंच, जिला महिला सशक्तीकरण कार्यालय के अकाउंट असिस्टेंट, शिक्षिकाएँ, महिला कर्मी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को कानूनी जानकारी के साथ-साथ आत्म-सुरक्षा के प्रति सजग बनाना तथा समाज में बाल विवाह व जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ एक सशक्त संदेश देना रहा।



