District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बच्चे-बच्चियों में एयरफोर्स में भर्ती को लेकर गर्ल्स हाई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एयरफोर्स अग्निवीर सैनिक संबंधित कार्यक्रम में डीएम तुषार सिंगला ने किया शिरकत

किशनगंज, 30 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, एयरफोर्स में भर्ती के लिए बच्चे-बच्चियों में जागरूकता लाने के लिए गर्ल्स हाई स्कूल में गुरुवार को शिक्षा विभाग के सहयोग से एयरफोर्स के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एयरफोर्स के विंग कमांडर प्रदीप रेड्डी स्कूली छात्राओं को प्रेरित कर रहें थे। एयरफोर्स की टीम बिहटा से पहुंची थी। विंग कमांडर ने कहा कि अग्निवीर के अलावे अन्य माध्यमों से भी एयर फोर्स ज्वाइन कर सकते हैं। कम्पनी कमांडर ने कहा कि सफलता के लिए डिसिप्लिन सबसे महत्वपूर्ण है। आप आम जीवन मे अनुशासित रह कर एयरफोर्स ज्वाइन कर देश की सेवा कर सकते हैं। डीएम तुसार सिंगला ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य एयरफोर्स व आर्मी, नेवी में अब महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ी है। बच्चियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप भी स्कूल की शिक्षा के बाद सेना में जाकर देश सेवा के साथ अपना कैरियर सवार सकते हैं।इसके साथ ही सर्विस ज्वाइन कर जिला की भागीदारी को भी बढ़ाना है। डीएम ने कहा कि बिहटा से एयरफोर्स की ऑफिसर आये है इसका लाभ लें। डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने कहा कि तैयारी में समय देकर भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा में योगदान देना गौरव की बात है। ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होकर अपने कैरियर को भी संवार सकते हैं। डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आगे चलकर अपने कैरियर को संवारने के लिए एक लक्ष्य मिल जाएगा और देश सेवा की भावना जागृत होगी। मंच संचालन डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता कर रहे थे। कार्यक्रम में एयरफोर्स की टीम से एयरफोर्स के ऑफिसर चिन्मय महापात्र, जी नेगी शामिल थे।कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चे अपने स्कूल के शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ पहुंचे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!