District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री मरहूम मिन्हाज एवं शकील के परिजनों को न्याय का दिलाया भरोसा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के बहादूरगंज थाना क्षेत्र के अलता बाड़ी गांव के मो० शकील एवं मिन्हाज आलम की मौत के बाद से किशनगंज जिला एवं पुरे सिमांचल में गम व गुस्से की लहर पाई जा रही है। और मरहूमीन के घर वालों ने इसे जमीनी विवाद में हत्या बताया है। जबकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इन्तजार कर रही है और बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आगामी 10 अक्तूबर तक आयेगी। इधर गांव और जिला के लोग जल्द कार्रवाई कर दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं। मरहूम मिन्हाज एवं शकील के घर जाकर पीडित परिवार को जिला के गणमान्य लोगों विधायकों एवं मंत्रियों ने सांत्वना दिया है। इसी क्रम में गुरुवार बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम ने बहादुरगंज के अल्ताबाड़ी गांव का दौरा किया जहाँ उन्होंने मरहूम शकील और मिन्हाज के परिवार से मिलकर हिम्मत व हौसला बढ़ाया एवं उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया है। इस मामले को लेकर मंत्री शहनवाज़ आलम ने पुलिस के आला अधिकारियों से बात की है और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्जन होने पर उन्होंने नाराजगी का भी इजहार किया है। साथ ही उन्होंने बहादुरगंज थानेदार पर लापरवाही की बात कही है और शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। इस सिलसिले में मंत्री शहनवाज़ आलम ने कहा कि हमने आईजी एवं एसपी से बात की जहाँ एसपी ने बताया है कि 10 अक्तूबर तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयेगी। जिससे चीजें क्लियर होगी और जो भी दोषी है उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। मंत्री शहनवाज़ आलम ने कहा कि दोषी चाहे जो भी हो वह कतई बचने ना पाये और बेक़सूर कोई फंसने ना पाये यह हमारी कोशिश है। उन्होंने कहा कि हालात पर मेरी पैनी नजर है हर हाल में मजलूमों को इन्साफ मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!