किशनगंज : पशु बॉझपन निवारण शिविर का आयोजन, पशुपालकों को दी गई उपयोगी जानकारी

किशनगंज,30दिसंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 स्थित सरकारी श्री भूतनाथ गौशाला में मंगलवार को पशु बॉझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग द्वारा आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय–2 कार्यक्रम के अंतर्गत बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर आयोजित किया गया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य पशुओं में बढ़ते बॉझपन रोग पर नियंत्रण करना तथा पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय की ओर से किया गया।
शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष भूतनाथ गौशाला अनिकेत कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार तथा गौशाला सदस्य राकेश जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर प्रभारी पशु शल्य चिकित्सक डॉ. गुणानन्द प्रसाद सिंह ने पशुओं में बॉझपन के कारणों, लक्षणों एवं उसके उपचार पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पशुपालकों को संतुलित आहार, समय पर टीकाकरण एवं नियमित जांच की आवश्यकता पर भी बल दिया।
शिविर में मोबाइल वेटनरी यूनिट प्रभारी डॉ. विमलेश सहित पशुपालन कर्मी सुबोध कुमार, विश्वनाथ सिंह, मनोज कुमार, सत्यनारायण यादव, नजीर आलम समेत अन्य कर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। शिविर में बड़ी संख्या में पशुपालकों ने अपने पशुओं की जांच कराई और विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त किया।


