ताजा खबर

पैक्स निर्वाचन 2024 अंतर्गत मखदुमपुर प्रखंड एवं रतनी फरीदपुर प्रखंड में आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया गया।

वेंकटेश कुमार/जिला निर्वाचन पदाधिकारी, (स०स०) -सह- जिला पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद प्रताप सिंह के संयुक्त नेतृत्व में जहानाबाद जिला अंतर्गत मखदुमपुर प्रखंड एवं रतनी फरीदपुर प्रखंड में पैक्स निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सभी मतदान केन्द्रों पर कराया गया।‌

मखदुमपुर प्रखंड के पैक्स निर्वाचन में 64.11 % मतदान हुआ। बताते चलें कि मखदुमपुर प्रखंड में पैक्स निर्वाचन 2024 में कुल 26250 मतदाता थे जिसमें 16831मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया।उसी प्रकार रतनी फरीदपुर प्रखंड के पैक्स निर्वाचन में लगभग 73% मतदान हुआ। रतनी फरीदपुर प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 14029 है जिसमें 10327 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया।

मतदान के उपरांत सभी मतपेटिकाओं को पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित वज्रगृह में रखवाया जा रहा है।मतदान के दौरान सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारीयों द्वारा निरंतर गश्ती करते हुए स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!