अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एएलटीएफ ने नाटकीय ढंग से 11 देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एएलटीएफ की टीम ने रविवार की सुबह एमजीएम रोड के पास 11 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति प्रकाश पासवान अस्पताल रोड का रहने वाला है। कार्रवाई एएलटीएफ के प्रभारी संजय कुमार यादव के द्वारा की गई।सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में एएलटीएफ की टीम होली पर शराब खपाये जाने की सूचना पर सतर्कता बरत रही थी। बंगाल सीमा समीप होने के कारण विशेष रूप से चौकसी बरती जा रही है। इसी क्रम में एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव को बंगाल के मलद्वार से शराब लाये जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एएलटीएफ प्रभारी ने चौकसी बरतनी शुरू की।इसके बाद वे मलद्वार से आने वाली सड़क में श्मशान घाट के पास खड़े हों गए। वे सुबह 3 बजे से ही वहां तैनात हो गए।तभी आरोपी युवक 5 बजे सुबह के करीब बंगाल से शराब लेकर वहां से गुजरने लगा। पुलिस ने आरोपी को मौके से दबोच लिया। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया आरोपी शराब को एकत्रित कर बेचने की फिराक में था। जब्त शराब बंगाल निर्मित है।

Related Articles

Back to top button