ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

फसल कटनी प्रयोग का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण समपन्न।।…

-प्रशिक्षण में फसल कटनी प्रयोग के बताए गए तरीके

गुड्डू कुमार सिंह –गड़हनी।प्रखण्ड कार्यालय स्थित ई किसान भवन गडहनी के सभागार मे फसल कटनी प्रयोग प्रशिक्षण का आयोजन प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता मे किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मोती कुमार दिनकर ने फसल कटनी का सफल प्रयोग कैसे किया जाता है, इसकी पूरी जानकारी दी। इसके साथ ही इसके लिए मिलने वाले पारिश्रमिक की भी जानकारी सभी कर्मचारियों को दी गई। उन्होंने पंचायत स्तरीय फसल कटनी का प्रयोग एप से होने के साथ डाटा को भी जल्द से जल्द एप पर अपलोड करने की आसान और आधुनिक जानकारी दी। बता दें कि15 दिसम्बर तक हर हाल में फसल कटनी प्रयोग सम्पादित कर 20 दिसम्बर तक जिला सांख्यिकी कार्यालय में भरी हुई अनुसूची एक दो तीन एवम परिशिष्ठ 2 उपलब्ध कराने एवम सभी पंचायतो से पांच-पांच प्रयोग करना है जिसमे तीन का सुखवन तथा दो प्रयोग का हरा दाना का डाटा सीधे ऐप पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया।साथ ही फसल कटनी से संबंधित अन्य कई टिप्स प्रशिक्षक अवर सांख्यिकी पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह अभय कुमार सिन्हा और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कोइलवर, संदेश एवम गड़हनी द्वारा दिया गया।प्रशिक्षण लेने वालों में सभी प्रखंड कृषि समन्यवक, सभी किसान सलाहकार सहित कृषि विभाग के कर्मी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button