किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

किशनगंज : AIMIM ने आजाद समाज पार्टी और अपनी जनता पार्टी से किया गठबंधन, 64 सीटों पर लड़ेगा नया मोर्चा — नाम रखा गया ‘ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस’

किशनगंज,15अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। जहां महागठबंधन और एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी सहमति नहीं बन पाई है, वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने एक नया सियासी समीकरण पेश करते हुए आजाद समाज पार्टी और अपनी जनता पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया है।

बुधवार को किशनगंज में आयोजित प्रेस वार्ता में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बताया कि तीनों दलों के इस नए गठबंधन का नाम ‘ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस’ (GDA) रखा गया है। गठबंधन के तहत एआईएमआईएम 35 सीटों, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी 25 सीटों और स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी जनता पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

अख्तरुल ईमान ने कहा कि यह गठबंधन सांप्रदायिक ताकतों को रोकने और न्याय आधारित राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा, “हमारी लड़ाई सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं, बल्कि देश में इंसाफ और समानता कायम करने के लिए है। तीनों दल मिलकर जनता के मुद्दों को प्रमुखता देंगे।”

उन्होंने यह भी बताया कि गठबंधन ने उम्मीदवारों का चयन पूरा कर लिया है और कल तक उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद, प्रदेश सचिव विक्रम पासवान, जिला अध्यक्ष वसीम अकरम खान, प्रदेश प्रवक्ता आदिल हसन, नसीम अख्तर और इशहाक आलम सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अख्तरुल ईमान ने कहा कि ‘ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस’ बिहार की राजनीति में एक नया विकल्प साबित होगा, जो जनता के असली मुद्दों — शिक्षा, रोजगार, न्याय और सामाजिक समानता — पर चुनाव लड़ेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!