किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अधिवक्ता कमलेश ने वर्तमान में ठंड की स्थिति को देखते हुए गरीबों के बीच बांटे दर्जनों कंबल।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नव वर्ष के प्रथम सप्ताह में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा एस के मैंशन, गायत्री परिवार शिवगंज धाम, ठाकुरगंज, किशनगंज द्वारा अधिवक्ता कमलेश कुमार की ओर से वर्तमान में ठंड की स्थिति को देखते हुए मोहनमारी, कोचाधामन मे गरीबों के बीच दर्जनों कंबल वितरित किए। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्यामानंद झा सेवा निवृत प्रधानाध्यापक के द्वारा प्रथम कंबल वितरित कर किया गया। श्री झा ने इस पुनित कार्य के लिए एस के मेंशन गायत्री परिवार के संस्थापक के द्वारा किए जा रहे कार्य को अति सराहनीय कार्य बताते हुए कहा कि अपने जीवन में अपना सुख शांति के बारे में सोचने के साथ सहयोग करना ही इंसानियत का परिचय देना है। अधिवक्ता कमलेश कुमार ने कहा मेरा लक्ष्य ही मानव सेवा परम धर्म है। प्रशाखा एस के मेंशन गायत्री परिवार के अभिभावक सखी लाल दास ने कहा कि उनकी टीम विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करती है जैसे विद्या आरंभ संस्कार, जन्म दिवस संस्कार, पुंसवन संस्कार, मुंडन संस्कार, पौधारोपण, वस्त्र वितरण, रक्त दान, निशुल्क बाल संस्कार शाला, मां गायत्री मंत्र लेखन पुस्तिका, परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित साहित्य वितरण इत्यादि प्रकार का कार्य महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर हर वर्ष किया जाता हैं। कार्यक्रम में समाज सेवी ललितेंद्र भारतीय ने उपरोक्त कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के निर्माण में हम सब को हमेशा तत्पर रहना चाहिए और कम से कम अपने पड़ोसी का ख्याल रखते हुए सेवा करते रहनी चाहिए। इस अवसर पर वीणा देवी, हरिश्चंद्र सिंह, विजय कुमार सिंह, बेहुला देवी, चांदनी कुमारी, कविता कुमारी, पिंकी कुमारी, सिप्टी सिंह, परशुराम सिंह, मनोहर सिंह के साथ साथ मोहनमारी के कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!