किशनगंज : अधिवक्ता इंद्र देव पासवान ने प्रेसवार्ता कर नगर परिषद अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा की।

किशनगंज को स्मार्ट सिटी बनाने एवं जाम मुक्त करने को बताया अपनी पहली प्राथमिकता।
- एक्ट को फैक्ट से जोड़ कर विकास की एक नई मिसाल स्थापित करना है मकसद।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सितम्बर (हि.स.) जिले के चर्चित समाजसेवी सह अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा की और साथ ही उन्होंने किशनगंज को स्मार्ट सिटी बनाने एवं जाम मुक्त करने को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द स्थापित करते हुए सभी धर्म एवं जातियों के बीच भाईचारा का समन्वय स्थापित करना चाहता हूँ। शहर के तमाम आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक पिछड़े लोगों तक सरकार और नगर परिषद की योजनाओं को लाभान्वित करना चाहता हूँ। नगर के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए सड़क जाम से मुक्ति दिलाना चाहता हूँ। वाटर लेवल के आधार पर नगर से जल निकासी के लिए नाला निर्माण करते हुए वाटरफॉल ड्रेनेज आदि सिस्टम डेवलप करना चाहता हूँ। नदी से नाला के रूप में परिवर्तित रमजान नदी को पुनः जीवित करने हेतु रमजान नदी की खुदाई और इसके दोनों किनारे पर सौंदर्यीकरण के साथ पार्क का निर्माण करना भी मेरे कार्यक्रम में शामिल है। इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर के बीच पार्किंग सहित तमाम सुविधा शौचालय इत्यादि की व्यवस्था कर व्यवस्थित करना है। नागरिकों पर थोपा गया महंगा होल्डिंग टैक्स को पूर्ण रिव्यू कराना और सरकारी नियमानुसार बकाया होल्डिंग टैक्स में कोविड-19 काल का एकमुश्त टैक्स माफी करवाऊंगा।
नगरपालिका अधिनियम के मुताबिक रोजगार सृजन को प्राथमिकता के साथ लागू करवाऊंगा। नगर परिषद के विभिन्न कार्यों में एनजीओ के बदले स्थानीय युवा बेरोजगारों की सहभागिता कराना है। नए होल्डिंग बनाने, मकान का नक्शा पास कराने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र और प्रोफेशनल टैक्स आदि सेवा कार्यों को एक पखवारा में निष्पादन करवाने पर मेरा व्यक्तिगत ध्यान रहेगा। सामाजिक सुरक्षा कार्य जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन, आदि का शिविर लगाकर नियमित करना है एवं शहर में स्ट्रीट लाइट को नियमित करवाने में विशेष भूमिका निभाना है। रमजान पुल चूडीपट्टी को जाम मुक्त कराने के लिए अस्पताल रोड के बगल से लाइन एवं नवाबगंज लोहार पट्टी से मोहीउद्दीनपुर मोतिबाग से पथार बस्ती की और रमजान नदी पर नया पुल का निर्माण करवाने का हर संभव प्रयास करूंगा। प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों का सर्वे कराते हुए पक्का मकान का निर्माण एवं भूमिहीनों को नियमानुसार सरकारी जमीन पर या कहीं और आवास मुहैया कराने का प्रयास करूंगा। अतिक्रमण से विस्थापित लोगों का पुनर्वास की व्यवस्था भी करूंगा। अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान ने कहा कि अगर मैं किशनगंज नगर परिषद का अध्यक्ष बन गया तो तमाम वादों को सुनिश्चित रूप से लागू करूंगा। इस अवसर पर समाज सेवी व पूर्व प्रत्याशी कोचाधामन विधानसभा हबिबूर्रहमान, शमीम अंसारी, मो० शमशाद, अमरेन्द्र झा, राजू पासवान, सचिन यादव, अंजार आलम, सोनू खान, आजाद आलम, सुनील साह इत्यादि उपस्थित थे।