बाढ़ को लेकर किशनगंज प्रशासन सतर्क, फिलहाल स्थिति सामान्य : डीएम विशाल राज

किशनगंज,21जुलाई(के.स.)। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ की अद्यतन स्थिति को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित सभगार में प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि फिलहाल जिले में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है और सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है।
वर्षापात की स्थिति
डीएम ने बताया कि 21 जुलाई को जिले में औसतन 10.18 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि 19 जुलाई को 122 मिमी भारी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में फिर से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जिसको लेकर प्रशासन सतर्क है।
नेपाल की बारिश का असर
नेपाल में हो रही लगातार वर्षा के चलते किशनगंज की नदियों में जलस्तर बढ़ा है।
- तैयबपुर में महानंदा नदी का जलस्तर 65.10 मीटर है, जो खतरे के निशान 66.00 मीटर से नीचे है।
- गलगलिया में मेची नदी का जलस्तर 80.20 मीटर है, जो खतरे के निशान 83.00 मीटर से नीचे है।
फिलहाल नदियों के जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है। राहत और बचाव के लिए तैयारियां
डीएम ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम सक्रिय मोड में है और ODRA घाट पर सोमवार को टीम की तैनाती की गई है। आपात स्थिति में सभी अंचल अधिकारियों को सामुदायिक रसोई शुरू करने, तथा मेडिकल और पशुपालन विभाग की टीमों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है।
कटाव की स्थिति में त्वरित कार्रवाई
जहां कहीं भी कटाव की सूचना मिल रही है, वहां संबंधित अभियंत्रण विभाग को तुरंत कार्य शुरू करने का आदेश दिया गया है।
जिला नियंत्रण कक्ष :
किसी भी आपात स्थिति या जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें — कंट्रोल रूम नंबर: 06456-225152
जिला प्रशासन की आमजन से अपील
- जिले में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है, कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें।
- सोशल मीडिया पर फेक न्यूज से बचें।
- बच्चों को नदियों और तालाबों में जाने से रोकें।
- किसी भी बाढ़ या कटाव की सूचना तुरंत अंचल अधिकारी या जिला नियंत्रण कक्ष को दें।
जिला प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और आमजन से सहयोग एवं सतर्कता की अपील की गई है।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह