किशनगंजगिरफ्तारीपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज : फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, चुनाव को लेकर पुलिस हुई सख्त

किशनगंज,15अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में सदर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात विभिन्न मामलों के फरार तीन वारंटियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बीते कई महीनों से फरार चल रहे थे।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वारंटी अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी कर उन्हें दबोच लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से फरार वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।