किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एनजेपी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस से 61.875 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

ओल्ड मोख-22 RS375ml 47, RS750ml 16, ग्रीन लेबल-750ml 12 और मैजिक मोमेंट-09 कुल-61.875ली०, जिसकी भैलु लगभग-32492 रुपए

किशनगंज, 11 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने एनजेपी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस से शनिवार को अवैध शराब जब्त किया। आरपीएफ निरीक्षक एच के शर्मा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में ट्रेन की सामान्य बोगी से विभिन्न कंपनियों की कुल 106 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।

आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त ट्रेन में शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रेन की जांच की। जांच के दौरान सामान्य बोगी से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई, लेकिन शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा।

जांच में पता चला कि यह शराब पश्चिम बंगाल से लाई जा रही थी और इसे बिहार के किसी स्टेशन पर उतारा जाना था। आरपीएफ मामले की जांच कर फरार तस्कर की तलाश में जुटी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!