किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 72वीं बटालियन बीएसएफ के द्वारा सीमा पर आग बुझाने का किया गया साहसिक कार्य

ग्रामीणों के सहयोग से बीएसएफ के जवानों ने आग पर काबू पा लिया और जान-माल का नुकसान होने से बचाया जा सका

किशनगंज, 15 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बीएसएफ 72वीं बटालियन की सीमा चौकी सोनगांव के बीएसएफ कर्मियो की तत्परता से सीमा क्षेत्र के पास लगी आग पर काबू पाया जा सका। बीएसएफ के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 12 अप्रैल की रात्रि उक्त सीमा चौकी के पास आरक्षक जितेन्द्र कुमार सीमा पर कैम्प गार्ड ड्यूटी में तैनात थे। उन्होंने देखा कि सीमा चौकी सोनगांव से लगभग 100 मीटर की दूरी पर गांव के पास रखे चावल के पुवाल के ढेर में से आग की लपटें निकल रही है। आरक्षक जितेन्द्र कुमार ने खतरे को भांपते हुए तुरंत ही पेट्रोलिंग कर रहे पोस्ट कमाण्डर उपनिरीक्षक किशोरी लाल को सूचना दी। उपनिरीक्षक किशोरी लाल तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंचे। उपनिरीक्षक किशोरी लाल ने प्रहरी मित्र जाकिर हुसैन और उप समादेष्टा पप्पू लाल मीणा को सूचित किया। उप समादेष्टा पप्पू लाल मीणा ने कार्यवाहक कम्पनी कमाण्डर निरीक्षक संजीत सिंह को सूचना दी और एक टीम वाटर टैंकर के साथ पहुंची। वही भटोल थाना के एसएचओ सुशांतो वैश्णव को भी सूचना दी गई। ग्रामीणों के सहयोग से बीएसएफ के जवानों ने आग पर काबू पा लिया और जान-माल का नुकसान होने से बचाया जा सका। इस घटना में घायल एक ग्रामीण को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!