किशनगंज : बिशनपुर सामाजिक अंकेक्षण को लेकर ग्राम सभा आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, गुरुवार को ग्राम पंचायत कार्यालय बिशनपुर मे ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बिशनपुर मे एक अप्रैल से पांच अप्रैल तक सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया। जिसमे मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जनवितरण प्रणाली, प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण का अंकेक्षण के उपरांत आज ग्राम सभा मे अनुमोदन हेतु जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमे ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्रामीण अशोक कुमार हरिजन के द्वारा सम्पन्न हुआ। जिसमे मुखिया पिन्टु कुमार चौधरी, पंचायत सचिव जय प्रकाश सिंह, पंचायत रोजगार सेवक मनोरंजन कुमार, आवास सहायक विक्की कुमार, एमएसआरपी चिरंजीत कुमार, बेबी झा, गुन्जा देवी, रूपा देवी, प्रवीण, शुशीला, पुनम देवी, पिंकी देवी सहित उपमुखिया सोहराब आलम, शहंशाह अंसारी, कुमार प्रखर आर्य, कृष्ण कुमार रजक सहित ग्रामीण और लाभुक मौजुद रहे।