अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 12 पुलिस पदाधिकारियों पर लटकी तलवार, SP ने भेजा शोकॉज नोटिस, संतोषजनक जबाब नही देने पर होगी कड़ी कार्रवाई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने जिले के विभिन्न थानों में तैनात 12 दारोगा और जमादार को शोकॉज नोटिस भेजा है। श्री कुमार ने स्पष्टीकरण मांग करते हुए कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा। पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने 12 पुलिस पदाधिकारियों से जवाब तलब करते हुए शोकॉज नोटिस भेजा है। इन अफसरों पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इन्होंने जवाब नहीं दिया तो इनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि अगस्त महीने में लंबित निष्पादित कांडों की समीक्षा के क्रम में अंतिम आदेश निर्गत किया जा चुका है। इसके बावजूद भी इन पुलिस पदाधिकारियों ने न्यायालय में अंतिम प्रपत्र समर्पित नहीं किया है। यह वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश को नहीं मानने के साथ साथ उनके अनुशासनहीनता को भी दर्शाता है। जिन पुलिस पदाधिकारियों को शोकॉज किया गया है। उसमें सदर थाना में तैनात दारोगा विनय कुमार उपाध्याय, राम लाल भारती, सरोज कुमार, शहनवाज खान, परवेज आलम, अखिल कुमार पासवान, अंजनी कुमार, प्रीतम रजक शामिल हैं। इसके अलावा एएसआई जनार्दन राय, संजय आजाद, राघवेंद्र उपाध्याय, श्याम स्वरूप सिंह यादव शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!