किशनगंज : 106.11 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
सदर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी की बंगाल से खगड़ा के रास्ते शराब पहुंचने वाली है। सूचना पर पुलिस की टीम खगड़ा मछमारा पहुंची और वहां चेकिंग अभियान शुरू किया गया
किशनगंज, 29 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात खगड़ा मछमारा के पास 106.11 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। टीम में अवर निरीक्षक कुंदन कुमार व अवर निरीक्षक अंकित सिंह शामिल थे। शराब पल्सर बाइक से लाया जा रहा था। सदर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी की बंगाल से खगड़ा के रास्ते शराब पहुंचने वाली है। सूचना पर पुलिस की टीम खगड़ा मछमारा पहुंची और वहां चेकिंग अभियान शुरू किया गया। तभी दो युवक बाइक से बंगाल की ओर से आ रहे थे। बाइक चालक को रुकने को इशारा किया गया। लेकिन बाइक चालक तेजी से फरार होने लगा। जिसे पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया और बाइक की तलाशी ली गई।तलाशी में बाइक पर बोरी में लोड किया गया 106.11 लीटर शराब बरामद किया गया। शराब विभिन्न कंपनियों का था। पुलिस पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। शराब को किसके पास डिलेवरी दी जाने वाली थी।