ब्रेकिंग न्यूज़

*फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का नाम बदला गया।।…….*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 29 अक्टूबर :: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विवादों में घिरी अक्षय कुमार की फिल्म “लक्ष्मी बॉम्ब” का नाम बदल कर “लक्ष्मी” करने का निर्णय लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है तो किसी फिल्म की रिलीज होने की तिथि भी घोषित हो चुकी है। इसी में एक फिल्म “लक्ष्मी बॉम्ब” है। इस फिल्म के हीरो
अक्षय कुमार है और इसे रिलीज करने की तिथि 09 नवम्बर घोषित कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि रिलीज से पहले ये फिल्म अपने नाम को लेकर जबरदस्त विवादों में घिर गई, कहा जा रहा है कि फिल्म धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। वहीं लोगों के जबरदस्त विरोध के बाद फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म का नाम बदलने का फैसला लिया और फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का नाम बदल कर ‘लक्ष्मी’ कर दिया है।

अक्षय कुमार की इन मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर दर्शक काफी समय से उत्साहित थे लेकिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इसे लेकर विवाद होने लगा। इस फिल्म में टाईटल को लेकर लोगों ने इसे हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया था।

सूत्रों ने यह भी बताया कि बातचीत के दौरान दर्शकों की भावनाओं को सम्मान देते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर शबीना खान, तुषार करूक और अक्षय कुमार ने तय किया कि इस फिल्म का नाम बदल दिया जाना चाहिए. इस हॉरर कॉमेडी का नाम बदल कर अब ‘लक्ष्मी’ कर दिया गया है।

—————

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!