राज्य

*सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा अपर सचिव समेत तीन सेवानिवृत्त कर्मियों को ससम्मान दी गई विदाई*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जन-सम्पर्क विभाग ने सेवानिवृत्त, अपर सचिव, श्री संजय कृष्ण, सूचना लिपिक, श्री रमेश कुमार गुप्ता तथा कार्यालय परिचारी श्री उमेश प्रसाद को समारोह पूर्वक ससम्मान भावभीनी विदाई दी। ज्ञातव्य है कि कार्यालय परिचारी श्री उमेश प्रसाद वर्ष 2019 से, कार्यालय परिचारी से सूचना लिपिक बने श्री रमेश कुमार गुप्ता वर्ष 1990 से तथा अपर सचिव श्री संजय कृष्ण वर्ष 2017 से सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के अधीन कार्यरत थे।

इस मौके पर श्री उमेश प्रसाद ने अपने शब्दों में विभाग के प्रति आभार जताया तथा श्री रमेश कुमार गुप्ता ने भी कृतज्ञता व्यक्त की। आगे श्री संजय कृष्ण ने अपने लगभग 28 वर्षों के सरकारी सेवाकाल के संबंध में संक्षिप्त प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग में उप सचिव से अपर सचिव तक का सफर उन्होंने तय किया जहाँ विभाग का भरपूर सहयोग मिला। श्री अरूण कुमार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी तथा श्री आलोक कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी ने अपने विचार रखे। आगे उप निदेशक (संविदा) श्री सुनील कुमार पाठक ने अभिनंदन पत्र के माध्यम से श्री संजय कृष्ण के काबिलियत की सराहना की।

इस मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुमारिल सत्यनंदन, आंतरिक वित्तीय सलाहकार श्री रिजवान अहमद, संयुक्त निदेशक श्री रवि भूषण सहाय तथा संयुक्त सचिव श्री विधुभूषण चौधरी ने अपने शब्दों में एक कुशल प्रशासनिक क्षमता के धनी श्री संजय कृष्ण तथा दोनों अन्य कर्मियों के निष्ठाभाव की निरंतर प्रशंसा की।

समारोह के दौरान निदेशक श्री वैभव श्रीवास्तव ने तीनों कर्मियों के भावी जीवन हेतु स्वस्थ एवं खुशहाल रहने की शुभकामनाएँ दी। निदेशक ने श्री संजय कृष्ण की काबिलियत, सौम्यता तथा शारिरिक सौष्ठव की सराहना की।

समारोह के दौरान में पारंपरिक व्यवहार के तहत फ्लावर पॉट, फूलमाला, शॉल तथा उपहार भेंट कर तीनों कर्मियों को सम्मानित किया गया। विभाग के सभी कर्मी इस दौरान उपस्थित थे। समारोह का संचालन उप निदेशक डॉ० नीना झा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button