राजनीति
असमय बारिश, आंधी, तूफान एवं ओलावृष्टि से किसानों को हुई बड़ी क्षति – किसान सभा
कुणाल कुमार/राज्य भर में असमय हुई बारिश, आंधी, तूफान और ओलावृष्टि से किसानों को बड़ी क्षति हुई है।बिहार राज्य किसान सभा (अजय भवन) के महासचिव रामचंद्र महतो ने आज यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार के विभिन्न जिलों में गेहूं एवं अन्य फसलों की हुईं बर्बादी पर चिंता व्यक्त की है।
उन्होंने राज्य सरकार से किसानों को फसल क्षति मुआवजा शीघ्र देने, अगली फसल लगाने के लिए पर्याप्त सहयोग देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि फसल बीमा के अनुरूप किसानांे को राशि मुहैया किया जाय। किसान नेता ने कहा कि किसानों की अनदेखी बर्दास्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि किसानों को पर्याप्त मुआवजा नहीं मिली तो किसान सभा व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगा।