पुर्णिया : बड़हरा कोठी रघुवंश नगर ओपी थाना अंतर्गत अपहरण की घटना का किया गया पर्दाफाश

तीन अपहरणकर्ता को किया गया गिरफ्तार।
पुर्णिया, 07 जून (के.स.) )। धर्मेन्द्र सिंह, 27 मई को बरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस संदर्भ में बड़हरा कोठी थाना कांड संख्या-214/23 दिनांक-27.05.23 धारा-363/365 भा०द०वि० दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्णिया आमिर जावेद द्वारा कांड के सफल उदभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा रमेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके सदस्य पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार मंडल, थानाध्यक्ष रघुवंशनगर ओपी धन प्रसाद, स०अ०नि० कमला कांत शर्मा, विश्वजीत सिंह एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे। गठित पुलिस टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में मानवीय साक्ष्य संकलन एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उदभेदन करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि गिरफ्तार दो अभियुक्तों के द्वारा स्वीकार किया कि अपहरण नही किया गया बल्कि जिसका अपहरण का आरोप है। दोनों अपहरणकर्ता एवं अपहृत, तीनो एक चोरों का गिरोह है। उनके द्वारा मोबाइल पर बोले कि सांसद अपने पोते को मारने की सुपारी दिया है, तथा 4 लाख में यदि अपहृत अपने नाना रामबाग वाले के घर से 50 हज़ार चुरा कर देगा तो, 4 लाख में आधा हिस्सा देंगे। दोनो ओरलाह आकर अपहृत को ले गए और उनके नाना घर से 50 हज़ार रुपये और दो लैपटॉप चोरी किये फिर आपस मे बांट लिए। तत्पश्चात अपहृत अपने हिस्से का रुपया लेकर दिल्ली चला गया ऐश मौज किया रुपया ख़त्म हो गया तो वापस आ गया। बेलोरी में अपने बड़े पापा के घर आ गया सूचना मिलने पर उसे 5/6/23 को पकड़ा गया। उसने भी अपना दोष स्वीकार कर लिया।