राज्य
जमशेदपुर, समाज सेविका श्रीमती चाँद मनी कुकंल के द्वारा स्वर्गीय पति डेनिस कुकंल का 55वॉ जन्म जयंती के अवसर पर खिचड़ी का वितरण किया गया ।
तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , कुकंल एंटरप्राइज़स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर एवं समाज सेविका श्रीमती चाँद मनी कुकंल के द्वारा स्वर्गीय पति डेनिस कुकंल का 55वॉ जन्म जयंती के शुभ अवसर पे जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में क़रीब 150 ज़रूरतमंद लोगों के बीच में खिचड़ी का वितरण किया गया । सभी ने तहे दिल से चाँद मनी कुकंल को धन्यवाद दिया और भोग ग्रहण किया। अंत में उन्होने दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि के लिए जमशेदपुर वासियों एवं झारखंड वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।