*दर्शकों के लिए आकर्षण बना एस आर के म्यूजिक प्रा लि प्रस्तुत खेसारीलाल यादव की फिल्म “रिश्ते”*
*होली पर दर्शकों के लिए खास तोहफा बनी खेसारीलाल यादव की फिल्म "रिश्ते", एसआरके म्यूजिक के बैनर तले हुई भव्य रिलीज*

गुड्डू कुमार सिंह/भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री रति पांडेय की बहुप्रतीक्षित फिल्म “रिश्ते” को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म को होली के खास मौके पर 14 मार्च को पैन इंडिया स्तर पर भव्य रूप से रिलीज किया गया। फिल्म के निर्माता शर्मिला आर. सिंह और रौशन सिंह ने बताया कि “रिश्ते” को बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है, जिससे भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी भाषी दर्शक भी इस फिल्म का आनंद उठा रहे हैं।
फिल्म को लेकर सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने कहा कि”रिश्ते” सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा है। यह फिल्म हर परिवार को जोड़ने का काम करेगी और दर्शकों के दिलों को छू लेगी। होली के शुभ अवसर पर इसे दर्शकों को समर्पित कर बहुत खुशी महसूस हो रही है। टेलीविजन से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली रति पांडेय ने कहा कि यह मेरी दूसरी भोजपुरी फिल्म है और इसमें काम करने का अनुभव शानदार रहा। इस फिल्म की कहानी और किरदार इतने दमदार हैं कि दर्शकों को इसमें अपना ही अक्स दिखाई देगा।
निर्माता रौशन सिंह ने बताया कि, रिश्ते केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश है। हम चाहते हैं कि दर्शक इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देखें और इसके भावनात्मक पहलू को महसूस करें। इस फिल्म का हर दृश्य रिश्तों की अहमियत को दर्शाने के लिए बनाया गया है। फिल्म में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय के अलावा कई दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिनमें आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी, जया पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पाण्डेय शामिल हैं।
फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। फिल्म का संगीत भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप संगीतकारों ने तैयार किया है। इस फिल्म के संगीतकार ओम झा, छोटे बाबा और कृष्णा बेदर्दी हैं, जबकि कैमरा डायरेक्टर (डीओपी) बासु हैं। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। उन्होंने कहा कि दर्शकों को फिल्म “रिश्ते” इसलिए देखना चाहिए कि इसमें परिवारिक और भावनात्मक कहानी, खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की दमदार एक्टिंग, भोजपुरी और हिंदी दर्शकों के लिए बेहतरीन कंटेंट के साथ मजबूत स्टारकास्ट और शानदार संगीत है। इसलिए आप सभी अपने परिवार के साथ जाकर फिल्म देखें और इसका आनंद लें।