ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने 21 जून के मेगा वैक्सीनेशन कैंप के सफल एवं सुचारु संचालन तथा प्रखंडवार एक पंचायत एवं अंचल वार 1 वार्ड को टीकाकरण से शत प्रतिशत आच्छादित कराने हेतु अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की तथा अनुमंडलवार/ प्रखंड वार तैयार की गई रणनीति/ प्लान की जानकारी प्राप्त की।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –सभी अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने अपने क्षेत्राधीन प्रखंड में आगामी 21 जून के वैक्सीनेशन ड्राइव संबंधी प्लान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। इस संबंध में टास्क फोर्स की बैठक/ सेशन साइट/ टीम एवं टीकाकरण के लिए तैयार सूची के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में चयनित पंचायत एवं वार्ड संबंधी तैयारी के बारे पूछताछ भी की गई। नौबतपुर प्रखंड में इब्राहिमपुर पंचायत/ दानापुर में तरारी/ मसौढ़ी में तिनेरी पंचायत/ धनरूआ में सोनमई पंचायत /पुनपुन में बेहरावां पंचायत /अथमलगोला में करजान/ बाढ़ में रजवापुर रूपस/ बख्तियारपुर में करनौती पंचायत /पंडारक में पश्चिमी पंडारक /घोसवरी में घोसवरी गांव/ मोकामा में नवरंगा/ संपतचक में चिपुरा पंचायत/ फुलवारी शरीफ में कुरथौल पंचायत को चयनित किया गया है जहां 1 सप्ताह के भीतर संबंधित पंचायत में 100% लोगों को टीकाकृत कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जीविका आईसीडीएस एवं शिक्षा विभाग की टीम के द्वारा टीकाकरण अभियान मैं पूरी सक्रियता के साथ सूची के अनुरूप लक्ष्य प्राप्त किए जाएंगे। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र में भी अंचलवार एक एक वार्ड का चयन करने तथा उस वार्ड के 100% लोगों को टीका कृत करने का निर्देश दिया। इस क्रम में पाया गया कि अजीमाबाद अंचल के तहत वार्ड नंबर 58, पटना सिटी अंचल में वार्ड नंबर 62, बांकीपुर अंचल मैं वार्ड नंबर 38/42 /48, पाटलिपुत्र अंचल मैं वार्ड नंबर 22/ 23, कंकड़बाग अंचल में वार्ड नंबर 34 में विशेष अभियान चलाकर 1 सप्ताह के भीतर शत प्रतिशत लोगों को आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे उस प्रखंड का संबंधित पंचायत मॉडल पंचायत के रूप में तथा अंचल का संबंधित वार्ड मॉडल वार्ड के रूप में जाना जाएगा जो अन्य पंचायत एवं वार्ड के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणा का स्रोत बनेगा। अर्थात अन्य पंचायत एवं वार्ड भी प्रेरित होंगे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी सक्रियता एवं तत्परता से टीम वर्क के रूप में कार्य करनें एवं लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को सभी प्रखंडों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से वांछित वैक्सीन ससमय उपलब्ध कराने तथा प्रत्येक सेंटर पर पंजी संधारित करने एवं टीकाकृत व्यक्तियों की प्रविष्टि ससमय करने का निर्देश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button