ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

खगड़िया : एसटीएफ DIG किम शर्मा ने मानसी थाना का किया निरीक्षण।

खगड़िया/धर्मेन्द्र सिंह, मानसी थाना का निरीक्षण करने पहुंची मुख्यालय एसटीएफ के DIG किम शर्मा ने लगभग दो घंटों क्राइम संबंधित फाइलों का निरीक्षण किया। करीब दो  घंटों से अधिक समय तक अपराध फाइलों के निरीक्षण के बाद खास बातचीत के दौरान पुछे जाने पर किम शर्मा ने बताई की मानसी थाना का क्राइम फाइल बेहतर पाया गया। किम शर्मा ने संतोष जताते हुए कही की मानसी थाना का कार्यों का निरीक्षण किया गया, जो हर थाना से बेहतर मिला। हलांकि किम शर्मा ने यह भी कही की मानसी थाना को और बेहतर करने की जरुरत है। जो की वरीय पदाधिकारी सहित स्थानीय थानेदार को दिशा-निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा की क्राइम अपराध के क्षेत्र में मानसी थाना का बेहतर कार्य है। मौके पर खगड़िया पुलिस कप्तान अमितेष कुमार, सदर डीएसपी सुमित कुमार, सदर इंसपेक्टर पवन कुमार सहित मानसी थानाध्यक्ष निलेश कुमार, शिव कुमार, हरेन्दर मांझी, अमलेंदु कुमार,  सरोज राम, ओम प्रकाश, प्रकाश राम, अमरेश कुमार, अभिजित् कुमार,  सुरेश रजक, राम केवल, आदि स्थानीय ग्रामीण पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!