ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

बिहार विधान परिषद के वरिय सदस्यों में से एक केदारनाथ पांडे का निधन।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-बिहार विधान परिषद के वरिय सदस्यों में से एक केदारनाथ पांडे का निधन सोमवार को मेदांता हॉस्पिटल में हो गया। उनका पार्थिव शरीर आज मंगलवार 11:00 बजे विधान परिषद लाया गया। वे सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चार बार (2002, 2008, 2014 और 2020 में) एमएलसी निर्वाचित हुए थे। बिहार विधान परिषद के माननीय सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकूर ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया एवं गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनके निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है। वे एक महान शिक्षक नेता, समाजवादी विचारधारा, समाज सेवी एवं कुशल राजनेता थे। ईश्‍वर दिवंगत आत्‍मा को चिर-शांति व शोक-संतप्‍त परिवार को धैर्य एवं सहनशक्ति प्रदान करें।
उक्त अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, बिहार विधान परिषद के उप सभापति डॉ रामचंद्र पूर्वे, वित्त मंत्री श्री विजय चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय झा, नेता प्रतिपक्ष श्री सम्राट चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री महेश्वर हजारी, मुख्य सचेतक श्री संजय सिंह उर्फ गांधीजी, उप मुख्य सचेतक श्री सुनील सिंह, सचेतक श्रीमती रीना यादव, पूर्व सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, सदस्य श्री नवल किशोर यादव, श्री संजय कुमार सिंह, श्री मदन मोहन झा, श्री वीरेंद्र नारायण यादव एवं कई वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों सहित विधान परिषद के कार्यकारी सचिव श्री विनोद कुमार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button