अपराध

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला हिलसा के काजी बाजार मोहल्ला।…

पार्षद के भगिना समेत दी युवक की लगी गोली हालत नाजुक

अनुमंडलीय अस्पताल में घायल विकास का इलाज करते डॉक्टर

 सोनू यादव हिलसा (नालंदा):-शनिवार की रात करीब 8 बजे अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से शहर के काजी बाजार मोहल्ला दहल गया। गोली लगने से वार्ड पार्षद के भगिना समेत दो की गोली लगने का मामला सामने आया है।गम्भीर रूप से जख्मी विकास कुमार को पटना रेफर किया गया है जबकि एक अन्य घायल युवक निजी अस्पताल में जाकर इलाज करा रहा है। घायल की पहचान काजी बाजार मोहल्ला निवासी दयानन्द प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ हरेराम के रूप में किया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वीते दो दिनों से असमाजिक तत्वों के द्वारा रात में रुक रुक कर गोलीबारी की जा रही थी शनिवार की देर शाम करीब आठ बजे पुनः अंधाधुंध गोली चलने लगी गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल गया। गोलीबारी के दौरान बाजार से घर जा रहा नगर परिषद हिलसा के वार्ड संख्या 19 के पार्षद रूनी देवी के भगिना विकास कुमार उर्फ हरेराम के पैर में गोली लग गयी। गोली लगने के बाद वे जमीन पर गिर गया और लोगो के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। आनन फानन में लोगो के द्वारा विकास को इलाज के लिये हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक ने नाजुक हालत देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वही घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुची और मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। फिलहाल घटना का कारण पता नही चल पाया है।घटना की खबर सुन मुख्य पार्षद धनंजय कुमार अस्पताल पहुच घायल युवक का हालचाल जाना और प्रशासन से कार्रवाई की मांग किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!