कायनाात खान का रोमांटिक सॉन्ग “तू मेरे प्यार की कहानी” रिलीज़ हुआ

गुड्डू कुमार सिंह– डायमेंशन म्यूजिक ने अपनी नवीनतम रोमांटिक सॉन्ग “तू मेरे प्यार की कहानी” को रिलीज़ कर दिया है, जिसमें एक्ट्रेस और मॉडल कायनाात खान और दीपक मारन ने अभिनय किया है। इस सॉन्ग को अमित मुर्तुजा ने गाया है, संगीत एस.पी. सेन द्वारा रचित है और गीत शैनेज़ सिद्दीकी द्वारा लिखे गए हैं।
इस सॉन्ग का निर्देशन शब्बीर जी खान ने किया है और इसे मुबिन चौधरी ने प्रोड्यूस किया है। सिनेमैटोग्राफी अयूब अली द्वारा संभाली गई है, जबकि कोरियोग्राफी राजू शबाना ने की है। एडिटिंग शैलेंद्र द्वारा की गई है और क्रिएटिव डायरेक्शन संचित वाही द्वारा प्रदान किया गया है।
कायनाात खान ने बताया की “मुझे इस गाने पर काम करने में बहुत मजा आया और मुझे लगता है कि दर्शकों को भी यह पसंद आएगा। मैं डायमेंशन म्यूजिक का आभारी हूँ कि उन्होंने इस सॉन्ग को रिलीज़ किया।” गाने की रिलीज़ ने मेरे प्रशंसकों में उत्साह पैदा कर दिया है, जो इसे देख बहुत उत्सुक हैं।