ताजा खबरबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कटिहार : ऑपरेशन मुस्कान” के तहत कटिहार पुलिस ने लांच किया क्यूआर कोड

पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले में जितने भी मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं, छीने गए हैं या किसी भी तरह से गुम हो गए हैं, उन्हें बरामद कर उसके मालिक तक विधिवत पहुंचाया जा रहा है

कटिहार, 13 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत एक क्यूआर कोड जारी किया है। पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले में जितने भी मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं, छीने गए हैं या किसी भी तरह से गुम हो गए हैं, उन्हें बरामद कर उसके मालिक तक विधिवत पहुंचाया जा रहा है। उसी सुविधा को और सुगम बनाने के लिए आज हमलोगों ने क्युआर कोड लांच किया है, जिससे लोग अब घर बैठे ही अपने गुम हुए, चोरी हुए या छिने हुए मोबाइल फोन के बारे पुलिस को इनफाॅर्मेशन दे सकते हैं। आनलाइन ही नजदीकी थाने में सनहा दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले आपके पास एक गूगल अकाउंट होना चाहिए। उसमें साइन इन कर क्यूआर कोड को स्कैन करें। क्यूआर कोड को स्कैन करते ही गूगल फॉर्म खुल जाएगा जिसमें फोन से जुड़ी जरूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें। सबमिट करते ही यह जानकारी बिहार पुलिस की ट्रैकिंग टीम के पास पहुंच जाएगी। फिर ट्रैकिंग टीम उसे ट्रेक करने में जुट जाएगी और फोन मिलते ही सूचित कर दिया जाएगा। पुलिस कप्तान जितेन्द्र कुमार ने आगे बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत अबतक तीन सौ से ज्यादा मोबाइल को रिकवर किया जा चुका है। लोगों की सुविधाओं को देखते हुए अब मोबाइल को रिकवर कर संबंधित थाने में ही उसके मालिक को लौटा दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!