
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – कारगिल विजय दिवस समारोह, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वधान में आगामी शनिवार, 26 जुलाई 2025 को स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में पूर्वाह्न 10.30 बजे से आयोजित की जाएगी। इस आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र और महासचिव दिनेश कुमार गुप्ता ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी है। उन्होंने बताया है कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 09.30 बजे शहीद चौक (पूर्ववर्ती कचहरी चौक) पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ की जाएगी।तत्पश्चात, टाऊन हॉल में कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत 10.30 बजे से माननीय अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की जाएगी। टाऊन हॉल में युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों के वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा तथा उनके पतियों के द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान और वीरता की गौरव गाथा को याद की जाएगी। इसके साथ ही जिला के उन सैनिकों को जिन्होंने युद्ध के दौरान अपने शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को खोया है, या वीरता पदक से सम्मानित हुए हैं, को भी समारोह में आदरपूर्वक सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में शामिल होने के लिए शहर के गण मान्य प्रशासनिक, राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। समारोह के मुख्य आकर्षण विभिन्न स्कूल से आने वाले स्कूली बच्चे और उनके द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। यह समारोह 1999 के मई और जुलाई के बीच में लड़े गए कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वाले देश के सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया जा रहा है।अतः परिषद जिला में रहने वाले सभी पूर्व सैनिकों से समारोह में अपने परिजनों और मित्रगणों के साथ उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है। साथ ही साथ परिषद ने आम जनता विशेष कर युवा वर्ग और देश भक्त नागरिकों से भी कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर सैनिकों की हौसला अफजाई करने का अपील किया है।