
किशनगंज, 04 जून (के.स)। धर्मेन्द्र सिंह, रूईधासा निवासी गृहिणी तथा जिला शतरंज संघ के कार्यकारिणी समिति की सदस्या श्रीमती रूबी दत्ता के सौजन्य से संघ की ओर से रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में संचालित की जा रही एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र द स्कूल ऑफ चेस के प्रशिक्षुओं के बीच एक निःशुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कमल कर्मकार चैंपियन बने। उपरोक्त जानकारी प्रदान करते हुए संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक सुधांशु सरकार ने आगे बताया कि कमल के बाद क्रमशः सूरोनोय दास, मुकेश कुमार, आयुष कुमार, धान्वी कर्मकार, ग्रंथ जैन, विवान दे, रोहन कुमार, मानव तामांग, आदित्य कुमार, हार्दिक प्रकाश, युवराज साह, दृष्टि दिया प्रामाणिक, अथर्व राज, अनिमेष कुमार, अर्णव मिश्रा, रौनक साहा, अंश साहा, आरव कुमार, अयंतिका हालदार, अभीराज कुमार, सौरभ कुमार एवं अन्य ने जगह बनाई। इसके शीर्ष के 3 विजेताओं के बीच एक हजार की इनामी राशि वितरित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि संघ के उपाध्यक्ष मो० तारिक अनवर ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतरंज खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल है। इस खेल के माध्यम से उनके तर्क शक्ति, मनन शक्ति, दूरदृष्टि, धैर्य, एकाग्रता आदि में स्वत: वृद्धि हो जाती है, जो जीवन में सफलता पाने की प्रमुख शर्तें होती हैं। सरकार भी अब इस खेल को बढ़ावा देने हेतु संकल्पित है। उनका हर संभव प्रयास रहेगा कि यहां के शतरंज खिलाड़ियों को विभिन्न उच्चतर मंचों से वांछित पहचान एवं लाभ दिलवाया जा सके। इस खेल के विजेताओं को तारिक अनवर एवं कार्यक्रम के प्रायोजक श्रीमती दत्ता ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। मौके पर अभिभावक के रूप में प्रमोद साह, शिव कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।