ताजा खबर

कालाजार से जंगः पटना में अभी तक 24.20 क्विंतल दवा का छिड़काव।…

– जिले के करीब एक दर्जन अलग-अलग इलाकों में चल रहा अभियान
– अभियान में 17 टीमें सक्रिय, 28 जुलाई से दो महीने के लिए छेड़ी गई थी मुहिम
-तीन साल में मिले मरीजों की संख्या और इलाकों को ध्यान में रखते हुए हो रहा दवा का छिड़काव

त्रिलोकी नाथ प्रसाद।पटना जिले में कालाजार के खिलाफ छेड़े गए जंग के तहत स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कुल 24 क्विंतल 20 किलो कालाजार रोधी दवा सिंथेटिक पाराथाइराइड (एसपी) घोल का छिड़काव किया है। प्रभावित इलाकों में 30 क्विंतल दवा का छिड़काव किया जाना है।
यह छिड़काव पिछले तीन साल में जिले में मिले मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रभावित इलाकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया जा रहा है। अभियान 28 जुलाई से शुरू किया गया है। इसमें कुल 17 टीमें काम कर रहीं हैं। यह टीमें हर रोज चिन्हित अलग-अलग इलाकों में पहुंच रहीं हैं और दवा का छिड़काव कर रहीं हैं।
पिछले वर्ष पटना जिले में कालाजार के कुल छह मरीज मिले थे। इस बार भी जिले के अलग-अलग इलाकों से छह मरीज सामने आ चुके हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाकों को चिन्हित किया। इन इलाकों में हर रोज दवा का छिड़काव किया जा रहा है। अभी तक विभाग ने 24.20 क्विंतल दवा का छिड़काव कर दिया है।

*7100 रुपए का मरीज को दिया गया है राहत*
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कालाजार से पीड़ित मरीजों को सरकार से दी जाने वाली राहत राशि का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत छह हजार 600 रुपए राज्य सरकार और 500 रुपए भारत सरकार की ओर से दिया गया है। कुछ इलाकों में बरसात का पानी भर जाने से छिड़काव का काम में कुछ प्रभावित हुआ। आगामी करीब 10 दिनों तक और दवा का छिड़काव किया जाएगा।

*पटना में यह है प्रभावित इलाका*
पीएचसी स्तर पर पटना सदर
दानापुर
धनरूआ
बख्तियारपुर
अथमलगोला
दुल्हिन बाजार
मनेर
पंडारक
विक्रम
नौबतपुर
फतुहां
मोकामा

*इस बार इन इलाकों से मिल चुके हैं* कालाजार के मरीज
बख्तियारपुर 01
पंडारत 01
नौबतपुर 02
मोकामा 01
मनेर 01

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!