किशनगंज : महिलाओ द्वारा 151 कलस के साथ कलस यात्रा निकाला गया, 28 व 29 को प्राण प्रतिष्ठा व शिवलिंग किया जाएगा स्थापित..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के केवरत टोला ग्राम में शिव-मंदिर के निर्माण के पश्चात प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आज महिलाओ द्वारा 151 कलस के साथ कलस यात्रा केवरत टोला से बिशनपुर बाजार होते हुए चैनपुर घाट तक पैदल पहुँच जल लेकर पुनः मन्दिर प्रांगण में रखा गया। 28 जुलाई व 29 जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा व शिवलिंग स्थापित किया जाएगा। आज कलस यात्रा में सैकड़ो महिलाओं के साथ मुख्य जजमान कृष्णा दास, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी, कुमार प्रखर आर्य, विजय दास, रवि बहरदार, भोला दास, मुकेश सिंघल, अनवर आलम, किशोर साह, राजेन्द्र खेतावत, नीरज साह, अरुण ठाकुर, सुरेश दास, सज्जन बंसल, अनील कुमार, अनिल पासवान, मुख्या सादाब मोयज़्ज़म, अफ़रोज़ आलम, शेरशाह भारती, अंजार आलम, अबसार आलम, सुदर्शन दास, चुन्ना झा, राम प्रसाद साहनी, नंदू दास, सुभाष दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता कलस यात्रा में शामिल थे।