नवेंदु मिश्र
पड़वा – पड़वा प्रखण्ड क्षेत्र के कजरी के समाजसेवी सह कजरी पंचायत के मुखिया रंजना कुमारी सिंह के ससुर रामधार सिंह का निधन हृदय गति रूकने से बुधवार को देर शाम हो गई। मालूम हो कि रामाधार सिंह पिछले 30 वर्षों से लगातार पाटन मोड़ पर 24 घंटे का अखण्ड और प्रवचन कराते थे।आज भी 24 घंटे के अखण्ड के बाद आज उनके द्वारा दिन में भंडारा का आयोजन किया गया था। जो शाम तक चला। उन्होंने अखण्ड में शामिल लोगों को सम्मानित भी किया था। भंडारा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पाटन मोड़ पर बैठ कर लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बेहोश हो कर गिर पड़े तत्काल साथ में बैठे लोगों व परिजनों ने इलाज के लिए मेदिनीनगर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। निधन की सूचना मिलने से पूरे इलाके में शोक की लहर व्याप्त है।