ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज : विधायक बदलने के बाद भी नहीं बदली कादोगांव बाजार की सूरत

जलजमाव से जूझ रहे लोग, कारोबार प्रभावित

किशनगंज,10सितम्बर(के.स.)। ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत इंडो-नेपाल सीमा से सटे कादोगांव बाजार की तस्वीर पांच साल में नहीं बदल सकी है। मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या से लोग आज भी परेशान हैं। चुनाव के समय विकास के वादे हुए थे, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि हालात पहले जैसे ही बने हुए हैं।लोगों का आरोप है कि नाला निर्माण तो हुआ, मगर उसमें पानी बहने की व्यवस्था नहीं है। स्थिति यह है कि एक नाला का गंदा पानी सीधे सड़क पर आ जाता है, जिससे बाजार में आने-जाने वालों को भारी परेशानी होती है। जलजमाव के कारण लोग खरीदारी से कतराने लगे हैं, जिसका असर दुकानदारों और व्यापारियों की रोज़ी-रोटी पर पड़ रहा है।स्थानीय लोगों में सद्दाम हुसैन और कलीम आलम ने बताया कि पानी भरने से राहगीरों को आए दिन दिक्कत होती है। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है। हाल ही में पानी भरे गड्ढे में गिरकर एक बच्चा गंभीर हादसे से बाल-बाल बचा।वार्ड सदस्य प्रतिनिधि बिनदेस कुमार राय ने कहा कि जलजमाव की वजह से दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने बताया कि मौजूदा विधायक सिर्फ एक बार अस्पताल निरीक्षण के लिए आए थे, उसके बाद क्षेत्र का हाल जानने नहीं लौटे।

लोगों का कहना है कि न तो मौजूदा विधायक साउद आलम और न ही अन्य जनप्रतिनिधि इस समस्या पर ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में कादोगांव बाजार के लोग अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय विधायक से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है संपर्क होते ही उनका पक्ष भी रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!