झारखंडयोजनाराज्य

17 मार्च को शहर के 07 केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी जेपीएससी की परीक्षा – उपायुक्त

नवेंदु मिश्र

मेदिनी नगर – उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन को लेकर बैठक की गयी।
समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त,अपर समाहर्ता,जिला शिक्षा पदाधिकारी,सेंटर सुपरिटेंडेंट,स्टैटिक दंडाधिकारी,उड़नदस्ता टीम के सदस्य समेत अन्य उपस्थित थे।बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा है।इसके बेहतर संचालन एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए आप सबों को बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए काम करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा कराना हम सब की बड़ी जिम्मेदारी है।उन्होंने सभी संबंधितों से प्रतियोगिता परीक्षा के सभी नियमों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करवाने की बात कही। उपायुक्त ने सभी पर्यवेक्षक सह दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि वे परीक्षा तिथि को निर्धारित समय से न्यूनतम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा को कदाचार मुक्त और सुगमता पूर्वक संचालित कराने के लिए सभी तरह के कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि सेंटर सुपरिटेंडेंट यह सुनिश्चित करें कि उनकी ओर से कोई चूक ना हो।उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि परीक्षा संचालन में लगे कोई भी गलत आचरण करते पाया गया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शहर में बनाए गए 07 परीक्षा केन्द्र

17 मार्च को आयोजित होने वाली झारखंड संयुक्त सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर शहर में 07 केन्द्र बनाए गये है जिसमें कुल 3132 अभ्यर्थी शामिल होंगे।परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी पहली पाली में 10 से 12 वहीं दूसरी पाली में 2 से 4 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा।परीक्षा को कदाचार मुक्त कराया जा सके इसके लिए सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है।इस बार शौचालय के बाहर एक कर्मी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!