District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पर्यावरण, प्लास्टिक नियंत्रण एवं गंगा समिति की संयुक्त बैठक आयोजित

किशनगंज,06सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति, एकल उपयोग प्लास्टिक नियंत्रण फॉरेस्ट टास्क फोर्स एवं गंगा समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण, गंगा घाट विकास एवं प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा एवं निर्णय लिए गए।

गंगा समिति:

देव घाट स्थित सीढ़ी घाट निर्माण कार्य का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है। यह निर्णय लिया गया कि आगामी दो दिनों में निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। साथ ही निर्देशित किया गया कि छठ पर्व से पूर्व घाट की सफाई एवं निर्माण कार्य को हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए।

एकल उपयोग प्लास्टिक नियंत्रण:

जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी सख्ती से रोक लागू की जाएगी। इसके लिए छापेमारी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जुर्माना (फाइन) की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पर्यावरण समिति:

बायो-मेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण को लेकर असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी निबंधित एवं गैर-निबंधित अस्पतालों की जांच कर सुनिश्चित करें कि जैव-अवशिष्ट का समुचित प्रबंधन हो रहा है।

साथ ही, सभी सरकारी एवं निजी निर्माणाधीन भवनों को ग्रीन नेट से ढकना अनिवार्य कर दिया गया है। नियम उल्लंघन की स्थिति में जुर्माना लगाया जाएगा, जिसकी निगरानी नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी करेंगे।

पार्क निर्माण:

बहादुरगंज नगर पंचायत द्वारा पार्क निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर मुख्यालय को भेजा जा चुका है। वहीं किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में पार्क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसे दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सभी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा, ताकि जिले में स्वच्छता, हरियाली और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की दिशा में ठोस पहल की जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!