ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*डीएम ने की प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक ; कार्यकारी एजेंसियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का दिया निदेश…*

व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध विधिसम्मत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी: डीएम

त्रिलोकी नाथ प्रसाद– जिला पदाधिकारी, पटना डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में परियोजना अनुश्रवण समूह (प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप) की बैठक हुई। उन्होंने जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया। डीएम डॉ0 सिंह ने कार्यकारी एजेंसियों को कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया।

आज की इस बैठक में डीएम डॉ0 सिंह ने विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं यथा एनएचएआई, रेलवे, एनटीपीसी के साथ विभिन्न राज्य योजनाओं जैसे पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण विभाग, भवन प्रमण्डल एवं जल संसाधन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने *एनएचएआई* के अधीन बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन फेज-1 एनएच-31, पटना-बक्सर एनएच-30 एवं 84, पटना-गया-डोभी एनएच-83, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड, औंटा-सिमरिया फोरलेन फेज-2 एनएच-31, शेरपुर दिघवारा पथ रिंग रोड, औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे (भारतमाला आमस-रामनगर खण्ड एनएच-119डी) एवं फतुहा-हरनौत-बाढ़ दनियावां बाईपास एनएच-30ए, *रेलवे परियोजना अंतर्गत* नेउरा-दनियावां रेल लाईन, रामपुर-डुमरा टाल डबल एडिशनल रेलपुल निर्माण एवं बाढ़ से बख्तियारपुर थर्ड रेल लाईन निर्माण, *एनटीपीसी के अंतर्गत* एनटीपीसी बाढ़ एवं बरौनी थर्मल पावर स्टेशन (ऐश डाईक फेज-2) निर्माण, *गंगाजल उद्बाह योजना, पथ निर्माण विभाग* अन्तर्गत पटना सिटी पथ, बिहार राज्य सड़क विकास निगम लि0 अंतर्गत मीठापुर से महुली एलिवेटेड कॉरीडोर निर्माण, गंगा पथ निर्माण (दीघा से दीदारगंज) गायघाट पर महात्मागांधी समानान्तर पुल, पुल निर्माण विभाग अन्तर्गत गंगा नदी पर ग्रीन फिल्ड 6 लेन पुल निर्माण सबलपुर से बिंदुपुर तक, मीठापुर फ्लाई ओवर से पुनपुन लेन का निर्माण, पुनपुन नदी पर नासोपुर-पोआवाँ घाट के बीच पुल एवं पहुंच पथ निर्माण, पटना जंक्शन में करबिगहिया, कारगिल चौक वाया पीएमसीएच फ्लाई ओवर निर्माण, पटना मेट्रो रेल डिपो एवं स्टेशन निर्माण, सीमा सुरक्षा बल हेतु परियोजना, बख्तियारपुर में गणेश हाई स्कूल का भवन निर्माण, राजकीय पोलिटेक्नीक कॉलेज, बाढ़ का निर्माण, पानापुर में पुनर्वास हेतु कार्रवाई, अटलपथ फेज-2, परियोजना पुनपुन बराज सहित विभिन्न योजनाओं में प्रगति का एक-एक कर जायजा लिया।

डीएम डॉ0 सिंह ने परियोजनाओं में मौजावार अर्जित रकबा, रैयतों को मुआवजा भुगतान सहित विभिन्न बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की । उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निदेश दिया। डीएम डॉ0 सिंह ने भू-अर्जन की प्रक्रिया के तहत सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन करने हेतु प्रस्ताव भेजने को कहा। उन्होंने अतिक्रमण की शिकायत का शीघ्र निवारण करने का निदेश दिया।

डीएम डॉ0 सिंह ने अंचलाधिकारी एवं अनुमण्डलाधिकारी को नेउरा-दनियावाँ रेल लाईन परियोजना का कार्य कल से ही शुरू कराने का निदेश दिया। उन्होंने रामपुर-डुमरा टाल डबल एडिशनल रेलपुल निर्माण परियोजना का कार्य परसो से शुरू कराने का निदेश दिया।

डीएम डॉ0 सिंह ने औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे (भारतमाला आमस-रामनगर खण्ड) एनएच-119डी परियोजना में कार्य एजेंसी को कैम्प लगाकर संबंधित भूधारियों से सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त करने का निदेश दिया।

डीएम डॉ0 सिंह ने कहा कि परियोजना-कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध विधिसम्मत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

डीएम डॉ0 सिंह ने अनुमंडलाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता को योजनाओं में प्रगति का प्रतिदिन अनुश्रवण करने का निदेश दिया।

आज के इस बैठक में अपर समाहर्त्ता जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!