जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई, अंतर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित कर समारोह को सफल बनाने का निदेश दिया गया
विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से पूरे गाँधी मैदान को चार सेक्टर में बांटा गया है, 4 सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ 60 स्थानों पर 103 दंडाधिकारियों की हुई है प्रतिनियुक्ति
———————————-
पूरी गरिमा एवं शान के साथ होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2025 का आयोजनः जिलाधिकारी
==========================
आम जनता का प्रवेश गेट नं. 5, 6 एवं 7 से
=========================
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहाः *उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध* रहें
==========================
128 सीसीटीवी कैमरों से पूरे गाँधी मैदान एवं आस-पास निगरानी की जाएगी; अस्थायी थाना, नियंत्रण कक्ष एवं 18 वाच टावर से सम्पूर्ण परिसर पर नजर रखी जाएगी
==========================
पटना, बुधवार, दिनांक 13.08.2024ः ज़िलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री कार्तिकेय के. शर्मा ने कहा है कि 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें। अधिकारीद्वय आज गाँधी मैदान, पटना में संयुक्त ब्रीफिंग में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐतिहासिक गाँधी मैदान में मुख्य राजकीय समारोह हो रहा है। यह एक *फिक्स्ड टाईम-फिक्स्ड वेन्यु* समारोह है। अधिकारीगण निर्धारित मापदंडों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मौसम में ंपरिवर्तन यथा आँधी-तूफान एवं बरसात को ध्यान में रखकर सभी तैयारी सुनिश्चित रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि समारोह के सफल आयोजन हेतु तीन पहलुओं पर विशेष ध्यान देना होगा। ये पहलू हैंः- सुरक्षा व्यवस्था; दर्शक दीर्घा प्रबंधन एवं विशिष्ट तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रति सौजन्यता तथा प्रोटोकॉल। उन्होंने कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इसके प्रति सतर्क रहेंगे। त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। अधिकारियों को निदेश दिया गया है कि *दर्शकों की हर सुविधा का ख्याल* रखा जाए। विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों के प्रति निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सौजन्यता प्रकट की जाए।
ज़िलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पूरे गाँधी मैदान को चार सेक्टर एवं आवश्यकतानुसार सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है। सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को वरीय प्रभार में रखा गया है। गाँधी मैदान एवं कारगिल स्मृति चौक में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कुल 60 विभिन्न स्थानों पर 103 दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 04 सेक्टर दंडाधिकारी भी मुस्तैद रहेंगे। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है। महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल दिनांक 15.08.2025 को 06.00 बजे सुबह अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अवश्य पहुँच जाएंगे तथा अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तब तक मुस्तैद रहेंगे जब तक मैदान से भीड़ चली न जाए एवं कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से पूरी तरह सम्पन्न न हो जाए। सेक्टर पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 21 सुरक्षित दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
पूरे गाँधी मैदान को चार जोन में बाँटकर वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में निर्धारित मानकों के अनुसार सम्पूर्ण तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि तेजी से तैयारी की जा रही है। सीसीटीवी के माध्यम से सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संस्थापित 128 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। ये फिक्स्ड बुलेट, पीटीजेड एवं एनालिटिक कैमरा है। 128 कैमरा में 61 फिक्स्ड कैमरा, 22 पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) कैमरा तथा 45 एनालिटिक कैमरा है। इसमें गाँधी मैदान के चारों तरफ 49 कैमरा तथा गाँधी मैदान के अंदर 79 कैमरा क्रियाशील है। पुलिस कार्यालय परिसर स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। 34 प्रकाश मीनारों से 136 एलईडी मेटल लाईट, 229 पोल लाईट एवं 15 हाईमास्ट लाईट के द्वारा गाँधी मैदान एवं उसके चारों ओर प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। पाथवे लाईट की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी। गाँधी मैदान में कुल 15 हाईमास्ट लाईट, 56 डेकोरेटिव लाईट, 98 पोल लाईट तथा गाँधी मूर्ति के पास 28 पार्क लाईट क्रियाशील है। गाँधी मैदान के चारों तरफ पटना नगर निगम द्वारा अधिष्ठापित 131 पोल लाईट भी क्रियाशील है। प्रकाश की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु प्रकाश मीनारों, हाईमास्ट लाईट के स्थलों पर अभियंताओं एवं तकनीशियनों की प्रतिनियुक्ति रखने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि *लगभग साठ हज़ार वर्ग फीट में दर्शक दीर्घा के ऊपर शेड का निर्माण किया गया है। इससे दर्शकों को बदलते मौसम में गर्मी तथा बरसात से राहत* मिलेगी।
सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को गाँधी मैदान में 13 (तेरह) झाँकियों के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
15 अगस्त को महादलित समुदाय के गाँवों/टोलों में विशेष समारोह का आयोजन होगा। यहाँ महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झण्डोत्तोलन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को अपनी-अपनी टीम को निरंतर सक्रिय एवं तत्पर रहने का निदेश दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष सतर्कता बरती जाए, सभी बिन्दुओं पर अपेक्षित ध्यान देते हुए समुचित कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा हेतु अचूक व्यवस्था रहेगी। भीड़ पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी तथा आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखा जाएगा। गाँधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों एवं परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरा के द्वारा निगरानी रखी जाएगी। गाँधी मैदान में अस्थायी कंट्रोल रूम के द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। संपूर्ण कार्यक्रम को इंसिडेंट-फ़्री रखने का निदेश दिया गया है।
आम जनता का प्रवेश गाँधी मैदान के गेट नं. 5, 6 एवं 7 से होगा।
मीडियाबंधुओ की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के सामने स्थित गाँधी मैदान के दक्षिण द्वार गेट संख्या 09 से मीडियाबंधुओं का प्रवेश होगा।
गाँधी मैदान में आमंत्रित अतिथियों का प्रवेश गेट नम्बर 10 से होगा।
ब्रजकिशोर पथ (एक्जीविशन रोड) के सामने रामगुलाम चौक के पास स्थित गाँधी मैदान के दक्षिण मुख्य द्वार गेट संख्या 10 से विशिष्ट अतिथियों का प्रवेश होगा।
सभी आमंत्रित अतिथियों से प्रातः 08.30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेने का अनुरोध किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2025 का आईपीआरडी सोशल मीडिया टीम द्वारा लाईव कवरेज किया जाएगा। सोशल मीडिया, फेसबुक, वेबकास्ट आदि के माध्यम से इसे प्रसारित किया जाएगा।
दिनांक 15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर गत वर्ष की भांति संपूर्ण कार्यक्रम को कवर करने के लिए गांधी मैदान, पटना में प्रवेश करने वाले वाहन एवं सभी उपकरणों की एंटी-सैबोटाज जांच हेतु तकनीकी परीक्षण पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, पटना के स्तर से होने के उपरांत ही गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब किए जाने पर गाड़ी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने निवासियों से स्वतंत्रता दिवस समारोह में पूरे उत्साह से भाग लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री समीर सौरभ, नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, पुलिस अधीक्षक, यातायात, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।