माननीय प्रधानमंत्री के बिहार परिभ्रमण के अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-प्रमंडलीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने कहा: माननीय प्रधानमंत्री की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण, पदाधिकारीगण निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें
सुदृढ़ एवं त्रुटिहीन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना तथा विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक
पटना, सोमवार, दिनांक 11 जुलाई, 2022: आयुक्त, पटना प्रमंडल श्री कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रक्षेत्र, पटना श्री राकेश राठी ने माननीय प्रधानमंत्री के बिहार परिभ्रमण के अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रदत्त निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। अधिकारीद्वय आज बिहार विधान सभा परिसर में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त ब्रीफिंग में संबोधित कर रहे थे। आयुक्त श्री रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री राठी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है । इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुदृढ़ एवं त्रुटिहीन सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर स्तर पर सुरक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी अपने-अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन सही ढंग से करें। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुँच जाएंगे तथा कार्यक्रम की समाप्ति तक कर्त्तव्य पर मुस्तैद रहेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दायित्वों की बारीकियों को समझाया। वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री मानवजीत सिंह ढिल्लों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डाला गया। पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री अनिल कुमार ने यातायात के सुचारू रूप से संचालन हेतु यातायात प्रबंधन पर विस्तार से बताया।
विदित हो कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का दिनांक 12.07.2022 (मंगलवार) को बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह में पटना आगमन हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री के बिहार परिभ्रमण के अवसर पर प्रमुख कार्यक्रमों में बिहार विधान सभा परिसर में शताब्दी स्मृति स्तम्भ का अनावरण, बिहार विधान सभा संग्रहालय का शिलान्यास, बिहार विधान सभा अतिथिशाला का शिलान्यास, कल्पतरू पौधे का रोपण तथा परिसर स्थित उद्यान का शताब्दी स्मृति उद्यान के रूप में नामकरण शामिल है।
आयुक्त श्री रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री राठी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के बिहार परिभ्रमण को सफल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। आमंत्रित अतिथियों को सुरक्षा पास निर्गत किया गया है।
आयुक्त श्री रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री राठी ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निदेशों के अनुरूप कोविड-अनुकूल व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।
इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक के साथ जिला पदाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर पुलिस अधीक्षक सचिवालय, नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, सिविल सर्जन, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था एवं अन्य भी उपस्थित थे।