District Adminstrationकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर प्रशासन–पुलिस की संयुक्त ब्रीफिंग

किशनगंज,15जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त आयोजन को लेकर जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई।बताया गया कि परीक्षा 18 जनवरी एवं 21 जनवरी 2026 को दो-दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02:30 बजे से 04:30 बजे तक निर्धारित है। इस परीक्षा में किशनगंज जिले के लगभग 8000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में कुल 03 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, परीक्षार्थियों की चेकिंग, फ्रिस्किंग एवं बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही सभी केंद्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों को यह भी निर्देश दिया कि प्रश्नपत्र केवल परीक्षार्थियों की उपस्थिति में एवं आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार खोले जाएं। सीटिंग प्लान का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के डेढ़ घंटा पूर्व से फ्रिस्किंग के उपरांत प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला दंडाधिकारी/महिला बल एवं पुरुष परीक्षार्थियों की तलाशी पुरुष दंडाधिकारी/पुरुष बल द्वारा कराई जाएगी।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि जिले में पूर्व में आयोजित अधिकांश परीक्षाएं कदाचार-मुक्त एवं शांतिपूर्ण रही हैं, इसके बावजूद यह कार्य अत्यंत संवेदनशील है। परीक्षा केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि बिहार की छवि और सरकार की साख से जुड़ा विषय है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को पूर्ण सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।एसपी ने कहा कि माफिया एवं संगठित गिरोह प्रश्नपत्र लीक करने का प्रयास करते रहते हैं, इसलिए किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने, परीक्षा से एक दिन पूर्व होटल, लॉज एवं अन्य संदिग्ध स्थलों की सघन जांच कराने तथा परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भीड़, फोटोस्टेट दुकान, इंटरनेट कैफे एवं अन्य दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया।बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सुनीता कुमारी, ब्रजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्वेतम दीक्षित सहित पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!