किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : औकाफ कमिटी की अहम बैठक संपन्न, नव मनोनीत सदस्यों का हुआ परिचय

किशनगंज,07सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, औकाफ कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रविवार को किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. आमीर मिन्हाज ने की। बैठक में हाल ही में मनोनीत किए गए जिला औकाफ कमिटी के नए सदस्यों का परिचय कराया गया तथा सभी को बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड, पटना द्वारा जारी नोटिफिकेशन लेटर प्रदान किया गया।इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एक स्वर में बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड, पटना के प्रति आभार प्रकट किया और भरोसा जताया कि वे सौंपे गए उत्तरदायित्व का निर्वहन ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता के साथ करेंगे।

बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई:

  • वक्फ कमिटी के कार्यों की रूपरेखा एवं क्रियान्वयन की समीक्षा।
  • यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में सभी बैठकें निर्धारित समय पर शुरू व समाप्त की जाएंगी।
  • यदि कोई सदस्य लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहता है तो उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

बैठक में वक्फ कमिटी के अध्यक्ष डॉ. आमीर मिन्हाज, सचिव प्रो. बुलंद अख़्तर हाशमी, उपाध्यक्ष मो. मोईनुद्दीन सहित सदस्यगण – नजीरुल इसलाम, नूर मोहम्मद, मुबाशिर आलम, असफाकुर्रहमान, इंजीनियर अबू ताहा, मो. शकील, शफक्कत अख़्तर, फातमा बेगम, मेराजुल हक, नवाब गुलाम रब्बानी, जकी अनवर आदि मौजूद रहे।बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और सभी सदस्यों ने संस्था को मजबूती देने हेतु मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!