किशनगंज : फल पट्टी चौक के समीप मिठाई की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग

किशनगंज, 26 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के फलपट्टी चौक के पास गोपी मिठाई की दुकान में शुक्रवार को गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगें। लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। थोड़ी देर बाद सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि पहले गैस लीक होने के कारण गैस में रिसाव होने लगा। इसके बाद एक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ।इससे थोड़ा धमाका हुआ। कुछ देर बाद दूसरा सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। दूसरा सिलेंडर ब्लास्ट होने से जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था की दूर तक इसकी आवाज गूंजने लगी।आसपास के दुकानदार पहले तो घबरा गए की क्या घटना घटी। इसके बाद जब लोग दुकान के पास पहुंचे तब घटना की जानकारी मिली। धीरे धीरे वहां लोग जमा होने लगें। वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा सिलेंडर की आग को बुझाकर दोनो सिलेंडर को बाहर निकाला गया। फायर अधिकारी लालकेश्वर प्रसाद ने बताया कि सिलेंडर में आग लगी थी। जिसके कारण ब्लास्ट हुआ था। आग पर काबू पा लिया गया है।