किशनगंज : ट्रेन से लापता हुई महिला का मिला सुराग
महिला को हरियाणा के गुरुग्राम से किया गया बरामद

किशनगंज, 02 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, आनंद बिहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से मुजफ्फरपुर से न्यूजलपाईगुड़ी के लिए यात्रा कर रही रही एक महिला के किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास लापता होने के मामले में पुलिस को सुराग मिला है।जानकारी के अनुसार महिला को हरियाणा के गुरुग्राम से बरामद किया गया है। महिला को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। रेल थाना की पुलिस की टीम महिला को लाने गुरुग्राम रवाना हो गई है। हालांकि महिला वहां कैसे पहुंची ये पुलिस के बयान के बाद ही स्प्ष्ट हो पाएगा। यहां गौर करे कि मुजफ्फरपुर की कुढ़नी निवासी महिला शुक्रवार को अपने पति प्रिंस कुमार के साथ आनंद बिहार सुपरफास्ट ट्रेन से मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही थी। मामले में महिला के पति प्रिंस कुमार ने अपनी पत्नी के किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास लापता होने की सूचना रेल पुलिस को दी थी। महिला उक्त ट्रेन की बोगी संख्या बी4 में अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी। वह मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे सवार हुई थी। इधर सूचना मिलने के बाद किशनगंज रेल थाना की पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया था और महिला के लापता होने की जानकारी कई थानों की पुलिस को दी थी।