
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लॉइज फेडरेशन (झारोटेफ) कर्मचारी शक्ति समागम पलामू जिला इकाई के राज्य सरकार से तीन सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय जिला सम्मेलन का आयोजन मेदिनीनगर स्थित अटल स्मृति भवन(टाऊन हॉल) में किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में JMM ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शामिल हुए और कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की ।