झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंराज्य

झारखंड विश्वविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन का चुनाव 31 जनवरी को

कंजीव लोचन को सर्वसम्मति से संयोजक मनोनीत


रांची : राज्य के सभी विश्वविद्यालय शिक्षकों की आनलाइन बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कंजीव लोचन ने की जबकि संचालन डा. अशोक कुमार रवानी ने किया। बैठक में झारखंड विश्वविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन का चुनाव 31 जनवरी को कराए जाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में 25 जनवरी तक सदस्य मतदाता बनने, 27 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन, 28 जनवरी तक नामांकन, 29 जनवरी तक नाम वापसी किए जाने का निर्णय लिया गया। इस चुनाव में अध्यक्ष पद 2008 बैच के लिए सुरक्षित रखा गया है जबकि महासचिव 2008 के बाद कमीशन से नियुक्त शिक्षकों के लिए सुरक्षित होगा। प्रकाशन सचिव मुक्त आसन, कोषाध्यक्ष रांची में कार्यरत महिला शिक्षकों के लिए सुरक्षित, प्रवक्ता ओपन आसन, प्रांतीय उपाध्यक्ष ओपन आसन और प्रांतीय सचिव ओपन आसन के तौर पर रहेगा। राज्य के सभी युनिवर्सिटी के मतदाता अपनी युनिवर्सिटी से दो दो (एक महिला, एक पुरुष) प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इसके अतिरिक्त रिटायर्ड शिक्षकों के एक चयनित प्रतिनिधि, अनुबंध शिक्षकों के द्वारा चयनित उनके एक प्रतिनिधि भी रहेंगे।

दो वर्षों की होगी कार्यकारिणी :
चुनाव के बाद चयनित कार्यकारिणी दो वर्षों की होगी। जो कि 1 फरवरी 2026 को स्वतः भंग हो जाएगी। चुनाव में भाग लेने, मत देने का काम बिहार झारखंड लोक सेवा आयोग से नियुक्त शिक्षकों से ही लिया जाएगा। अल्पसंख्यक कालेजों के शिक्षक अनुबंध अतिथि शिक्षकों के एक एक प्रतिनिधि रहेंगे। मतदान के लिए अधिकृत मतपत्रों को दुमका, देवघर, धनबाद, जमशेदपुर, चाईबासा, हजारीबाग, मेदिनीनगर में बंद लिफाफे में मतपत्र संबंधित क्षेत्र के मतदाता नोडल शिक्षक प्रतिनिधि को 30 जनवरी तक सौंपेंगे। 31 जनवरी को इच्छुक शिक्षकों द्वारा मतदान रांची के मारवाड़ी कालेज में 3 बजे तक और फिर मतगणना होगी। सभी प्रक्रिया को देखने का काम चुनाव आयोजन समिति करेगी। इसके लिए कंजीव लोचन को सर्वसम्मति से संयोजक मनोनीत किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button